: : प्रकरण - 25 : : उस एडिटर का नाम जयेश सोनी था. उस की मददनिश तंत्री एक लड़की थी. जो जनरल विभाग देखती थी. वह मेगेजिन सेक्शन संभालना चाहती थी. लेकिन वह सेक्शन एक काबिल और सक्षम व्यकित मनोज ओझा संभालता था. वह बडे घर का लड़का था. वह पैसे के लिये नहीं बल्कि शोख के लिये जोब करता था. हर बार बार कुछ ना कुछ नया करता रहता था. जयेश सोनी और मिनाक्षी के बीच कोई खिचड़ी पक रही