: : प्रकरण - 24 : : परमेश्वर एक दुर्घटना का शिकार हो गया था. उस को गंभीर चोट लगी थी. उस को गुह्य अंग में चोट लगने से शस्त्र क्रिया करनी पड़ी थी जिस ने उसे वैवाहिक सुख से वंचित कर दिया था. उस हादसे की वजह से वह अपनी बीवी के बुलाने पर भी मुंबई नहीं आया था. उस बातने दोनों मिया बीवी के बीच दरार पैदा कर दी थी. बहुत समय बाद वह मुंबई आया था.. उस