: : प्रकरण - 21 : : ' कीसी ' की विदाय से मैं काफ़ी प्रताड़ित हुआ था.. मैं उसे किसी भी तरह भूला नहीं पा रहा था.. हम लोग कुछ भी काम होता था, तब साथ हीं होते थे. उस दिन ' कीसी' ओफिस नहीं आई थी. परमेश्वर को पीलिया हो गया था. वह डोक्टर की दवाईया लेता था. लेकिन मुझे पता था, यह बीमारी दवाईयो से ठीक नहीं होती हैं. उस के लिये मुझे याद आया था. भूलेश्वर में एक