: : प्रकरण -20 : : उस दिन खास तो कुछ नहीं हुआ था. मेरी फ्लोरा से कोई बात नहीं हुई थी. मुझे एक लेटर टाइप करवाना था, जो मैं रश्मि को बोल सकता था. लेकिन अगली रात के सपने ने मुझे विचलित कर दिया था. उस को खो बैठने का ख्याल दिलों दिमाग़ पर सवार हो गया था.. इस लिये उस से बात कर के मैं अपना डर दूर करना चाहता था. वह किचन में थी. 12-45 का समय हुआ था. वह किशन से