: : प्रकरण : : 19 मेरे परिवार और परमेश्वर के परिवार ने साथ मिलकर अजंता का मिनि पिकनिक आयोजित किया था. उस के लिये सुबह साथ बजे चर्च गेट स्टेशन पर मिले थे. मेरे परिवार सहित फ्लोरा की बहन और परमेश्वर के सौतेले भाई बहन उस में शामिल थे. हम लोग गेट वे ओफ इंडिया गये थे, वहाँ से हम लोग लोंच में अजंता गुफा गये थे.