: : प्रकरण : : 18 एक महिने में दोनों की शादी हुई थी.. डोना केथोलिक बिरादरी से थी.. तो उन की शादी चर्च में हुई थी.. मैं अकेला शादी में उपस्थित था. शाम को होल में सत्कार समारोह आयोजित किया गया था. दोनों ने हमे अलग से आमंत्रण पत्रिका दी थी, हमने भी दोनों को अलग से गिफ्ट दिया था.. उसे देखकर ओफिस का स्टाफ चकित सा ऱह गया था शादी के बाद हम दोनों का आने जाने का रास्ता एक हो