: : प्रकरण -14 : : सुहानी के व्यवहार ने मुझे तकलीफ दी थी. उस वजह से मैंने सब से बोलना छोड़ दिया था.. यह सिलसिला जारी रहा था. मेरा किसी चीज में दिल नहीं लग रहा था. उस वजह से मैं काम पर भी नहीं जा पाया था. शाम तक मेरा यहीं हाल था. शाम को सुहानी कोलेज से घर आई थी. तब उसे मेरे बारे में पता चला था. मैं उस वक़्त मुंह फुलाये बाहर बैठा था. वह मेरे पास आई