: : प्रकरण - 11 : : पुरी रात सब लोग ने खूब एंजोय किया था. सुबह हो गई थी. साथ बज चुके थे. आरती को इशारा कर के मैं अपने घर चला आया था. बाद में फटाफट तैयार हो गये थे. भाविका को अब तक कुछ बताया नहीं था. वह घड़ी घड़ी सवाल कर रही थी. आरती भी कोलेज में कोई कार्यक्रम हैं. ऐसा बहाना बनाकर घर से निकल गई थी. सब कुछ प्लान के मुताबिक चल रहा था. हम लोग ठीक नौ बजे आर्य समाज