: : प्रकरण : : 10 मैं शुरुआत में आरती को हैंगिंग गार्डन ले गया था.. पत्थर की आड़ में हम लोग बैठे थे. पहली बार मैंने उसे छुआ था. उस के होठों को कसकर चुम लिया था. फिर मैं उस की गोद में सिर रखकर सो गया था.. उस वक़्त एक अनजान आदमी हमारे पास आया था. " आप को रूम चाहिये? " उस का मतलब क्या होता है उसे जाने बिना आरती की उंगली पकडकर उसके पीछे चल