: : प्रकरण : : 8 मेरी हालत काफ़ी नाजुक थी. इस स्थिति में मेरे पिताजी मुझे मनोचिकित्सक के पास ले गये थे. मुझे अस्पताल में दाखिल किया गया था. मुझे बिजली के झटके देने पड़ते थे. उस हालात में मुझे हवा बदली के लिये हिल स्टेशन ले जाने की डोक्टर ने सलाह दी थी. और मेरी हालत ओर बिगड गई थी. ईश्वर भी मेरी कौन सी भूल की इतनी बड़ी सजा दे रहा था.