हम फिर से मिले मगर इस तरह{एपीसोड़ - 8}फिर एक दिन उसने रूपाली को आरुषि के एकटिंग के जूनून के बारे मे बताया और उससे सलाह मांगने लगा कि वह अब क्या करे, रूपाली ने भी उसे कहा,, कि वह भी एकटिंग मे अपना हाथ आजमाये जिससे वह आरुषि के करीब रहे पायेगा, तो उसने एकटिंग क्लासीस जोइन की मगर कुछ वीक मे ही वह फुस हो गया , तब रुपाली ने उसे डाइरेक्टर बनने की सलाह दी, उसने कहा,, कि तुम्हारा एक दोस्त भी तो डारेक्शन मे है तो तुम क्यू ना ये ट्राई करो, मगर अरुण ने उसे