ध्रुव आर्या - 3

वो शख्स कहता है सुनो. तुमने सबको बताया की उस एक्सीडेंट में तुम्हारी Wife औऱ तुम्हारी बेटी आर्या मर चुकी है पर तुमने झूठ बोला आर्या अभी भी जिन्दा है, तुम कब तक उसे छुपके पढाओगे एक न एक दिन तो उसे सबके सामने आना हीं होगा,डॉक्टर कुलकर्णी झिल्लाते हुए कहते है. आर्या मेरी बेटी नहीं मेरी बेटी माया थी, आर्या मेरे भाई की बेटी है.वो शख्स कहता है. तो तुमने सच्चाई बता हीं दी डॉक्टर कुलकर्णी.डॉक्टर कुलकर्णी मुस्कुराते हुए कहते है" अगर तुम ये जानके खुश हो तो ठीक अब मुझे Call मत करना. इतना कहकर डॉक्टर कुलकर्णी Call