मैं जानना चाहता हूँ लेकिन " विक्रम साइड में देखता है औऱ अपने मुँह से निकले खून को साफ करके कहता है.. " आयो अधिराज , तुम्हारा हीं इंतज़ार था " आद्रीक अधिराज सुनकर उसे घूरते हुए पूछता है.. " कौन है तू? एकांक्षी के पीछे क्यू पड़ा है.. " विक्रम हॅसते हुए कहता है.. " एकांक्षी तो सिर्फ मेरी है, फिर मैं उसके पीछे पडू या उसके साथ रहु मेरी मर्ज़ी " अधिराज उसे कॉलर से पकड़कर उसे पंच दिखाते हुए कहता है.. " ऐसा कभी नहीं होगा, वो बरसो से मेरी है औऱ हमेशा रहेगी, " विक्रम उसे