अदाकारा - 61

  • 99
  • 60

*अदाकारा 61*        मेहर को घर पर छोड़ने के बाद बेहराम पुलिस स्टेशन आया।वहाँ ब्रिजेश की जगह इंस्पेक्टर मोहन कुमार ड्यूटी पर थे।   बेहरामने पहले मोहन को अपना वकीलात का आइडेंटिटी कार्ड दिखाकर अपना परिचय देते हुए कहा।   "इंस्पेक्टर साहब।में एडवोकेट बेहराम।मुझे सुनील से मिलना है।"   तो मोहनने कहा।   "वकील साहब में आपको सुनील से मिलने की परमिशन नहीं दे सकता।"   "क्यों?अगर आप नहीं दे सकते तो कौन दे सकता है?मुझे उनसे मिलना जरूरी है भाई।"   बेहरामने रिक्वेस्ट करते हुए कहा।   "यह केस ब्रिजेश सर के हाथ में है।और वह आज