तेरे मेरे दरमियान - 32

अशोक जानवी की बात को सुनकर हैरान और परेशान भी हो जाता है के उसके कारण कही आदित्य की लाईफ बर्बाद ना हो जाए । पर. अशोक अब करता भी क्या , कल मेंहदी और परसो शादी जो थी ।शादी वाली रात पार्टी की सजावट सबसे शानदार थी सभी पार्टी की अरेंजमेंट को दैखकर हैरान थे के आदित्य ने इतना बड़ा पार्टी को अरेंज कैसे किया ? शभी शादी के लिए तैयार हो रहे थे । रमेश और कृतिका भी तैयार हो गया था । कृतिका रमेश से कहती है -----कृतिका :- मैं कैसी लग रही हूँ ?रमेश :- एक दम