Shadows Of Love - 15

माँ ने दोनों को देखा और मुस्कुरा कर कहा—“करन बेटा, सच्ची मोहब्बत न दौलत से हारती है, न हालात से। अनाया जैसी लड़की तेरे लिए ऊपरवाले का तोहफ़ा है। इसे खोने मत देना।”करन चुप रहा, मगर उसके दिल में अनाया के लिए प्यार और भी गहरा हो चुका था। बस एक डर अब भी उसे रोक रहा था—आरव का।वहीं, दूसरी ओर आरव अपने आलीशान बंगले में बैठा, अपने लोगों से खबर ले रहा था।“तो, अनाया करन के घर तक पहुँच गई? अच्छा… अब खेल और मज़ेदार होगा। मैं इस लड़की की दीवानगी को ही उसके खिलाफ इस्तेमाल करूँगा।”उसकी आँखों में