Shadows Of Love - 13

कॉलेज का माहौल लगातार बदल रहा था। अनाया और करन अब और भी नज़दीक हो चुके थे। उनकी बातें, मुस्कान और हर छोटी हरकत में प्यार झलक रहा था।आरव यह सब देख रहा था। उसकी जलन और अहंकार अब केवल बढ़ रहे थे। उसने ठान लिया—“अनाया को मैं ही पाऊँगा। करन को सबक सिखाना होगा।”एक दिन कॉलेज की गली में अनायास ही अनाया और करन टकरा गए।करन ने मुस्कुराते हुए कहा—“अनाया, लगता है हमारी मुलाकातें कितनी बार होती हैं। जैसे किस्मत हमें बार-बार मिलाने की कोशिश कर रही हो।”अनाया ने हल्की मुस्कान दी—“शायद। पर मैं जानती हूँ कि हर मुलाकात