Shadows Of Love - 7

सीमा के अतीत की परतें खुलती जा रही थीं। उसका सफर साधारण से असाधारण और फिर खौफनाक बन चुका था। बचपन में वह हमेशा अपने गाँव की गलियों में मासूमियत से खेला करती थी। उसके सपने बहुत बड़े नहीं थे, बस इतना चाहती थी कि परिवार चैन से जिए, माँ-बाप की आँखों में खुशी रहे और भाई-बहन सुरक्षित रहें। मगर किस्मत ने उसे उस रास्ते पर धकेल दिया जहाँ से लौटना नामुमकिन था।उसके पिता एक ईमानदार अफसर थे। वे भ्रष्टाचार के खिलाफ खड़े होते तो ताक़तवर लोग उनसे नाराज़ हो जाते। धमकियाँ मिलतीं, दबाव डाला जाता, लेकिन पिता पीछे नहीं