भूतिया कार

(113)
  • 2.4k
  • 2
  • 804

भूतिया कार – एक रहस्यमयी सफ़ररात के लगभग बारह बज रहे थे। मौसम में हल्की-हल्की ठंडक थी और सड़क पर दूर-दूर तक सन्नाटा पसरा हुआ था। मोहित, जो शहर का एक युवा फार्मासिस्ट था, अपनी नाइट ड्यूटी पूरी करके बाइक से घर लौट रहा था। रास्ते में घने पेड़ों से घिरी पुरानी हाईवे रोड पड़ती थी, जहाँ लोग कम ही जाना पसंद करते थे। क्योंकि लोगों का कहना था कि वहाँ पर एक भूतिया कार रात में घूमती दिखाई देती है—अपने अगले शिकार की तलाश में।मोहित इन सब कहानियों पर ज़्यादा विश्वास नहीं करता था। उसे लगता था कि ये