पती पत्नी और वो - भाग 1

पति-पत्नी और वो भाग 1---प्रस्तावनाज़िंदगी में सबसे कठिन लड़ाई अक्सर अपने ही लोगों से होती है। प्यार, भरोसा, शक और इंसानियत — इन चारों की टकराहट जब एक ही रिश्ते में हो, तो कहानी सीधी नहीं रहती… उलझ जाती है।समीर, रानी और प्रिया की कहानी भी कुछ ऐसी ही थी। एक ऐसी कहानी, जिसमें किसी का इरादा गलत नहीं था… लेकिन हालात गलत हो गए।---अध्याय 1 — समीर की नई ज़िंदगीसमीर ने आखिरकार अपने पैरों पर खड़े होकर जिंदगी का एक नया अध्याय शुरू किया। अच्छी नौकरी, बढ़िया सैलरी और जिम्मेदार स्वभाव—इन्हीं सब की वजह से उसके परिवार ने उसकी