पुस्तक समीक्षा सामाजिक व्यवहारिक चिंतन का काव्य संग्रह 'श्वेता' समीक्षक- सुधीर श्रीवास्तव वरिष्ठ कवि/शिक्षक/पत्रकार डा. ओम प्रकाश द्विवेदी 'ओम' जी का प्रस्तुत काव्य संग्रह श्वेता कवि के जीवन में घटित घटनाओं की परिणति है। यह कहना अतिश्योक्ति नहीं होगा कि प्रस्तुत संग्रह में कवि के शिक्षकीय अनुभव झलकता है। कवि 'दो शब्द' में संग्रह की रचनाएं मन को छूती हैं, तो हृदय को द्रवित करती हैं, जिससे भावनाएँ उत्पन्न हो और व्यक्ति के लिए प्रेरणादाई हो। जीवन सरल व सौम्य हो। वरिष्ठ