विक्रम उसे हैरानी भरी नज़रो से देखते हुए पूछता है.. मतलब.. " एकांक्षी चिल्लाते हुए पुछती है.. " मतलब तुम मेरे पुनर्जन्म के बारे में जानते हो क्या तुम हीं हो अधिराज.?.. " विक्रम घरबराते हुए कहता है " नहीं नहीं, मैं अधिराज नहीं हूँ " एकांक्षी उसे घूरते हुए कहती है " फिर कौन हो?.. "विक्रम कहता है " मैं पंचमणि का राजकुमार माणिक हूँ " एकांक्षी सोचते हुए कहती है.. " हा याद आया, युवराज माणिक " एकांक्षी हाथों को बांधते हुए कहती है " अगर तुम युवराज मणिक हो तो उस रात मुझे जबरदस्ती उस होटल में