कुछ देर बाद ही न्यारा की रोने की आवाज आने लगी।सारा ने देखा तो नताशा उसके बाल बना रही थी बस फिर क्या खिलखिला कर हंस पड़ी।ओह क्या बात है। ड्रामा क्वीन है।फिर न्यारा हंसने लगी तो पीछे से विक्की भी आ गया और चौक गया।अरे भाई क्या बात है अभी रोने लगी थी और अब हंस रही है।सारा ने हंसते हुए कहा अरे भाई क्या बताऊं यार ये तो नताशा जी का कमाल है बस।।नताशा ने हरबराहट में कहा ऐसा कुछ नहीं है बस उसके बाल बना दिया।विक्की ने जैसे ही न्यारा को गोद लिया तो देखा तो उसके