तेरे मेरे दरमियान - 29

तिरु और आदित्य वहां से चला जाता है तो अशोक हार को दैखकर कहता है -----अशोक :- बेटा ये हार दैखने मे तो बहोत मंहगा लगता है ।जानवी :- पता नही पापा ये आदित्य कौन है , कभी कभी ये कुछ ऐसा कर जाता है के मैं भी सौच मे पड़ जाती हूँ । आखिर ये है कौन ?इधर आज आदित्य और जानवी का हल्दी का रस्म था । हल्दी तिवारी मेंशन मे थी एक तरफ दुल्हा आदित्य था तो दुसरी तरफ दुल्हन जानवी । दोनो ही तरफ पार्टी चल रही थी । हल्दी और शादी मे सभी को इंवाईट