सीक्रेट लव

बारिश लगातार हो रही थी।मुंबई की सड़कों पर रात के ढाई बजे भी ट्रैफिक की लाइट्स पानी में झिलमिला रही थीं।आरव कपूर, शहर का सबसे चर्चित बिज़नेसमैन, अपनी काली कार से होटल “द रीजेंसी” के सामने आकर रुका। चेहरे पर वही ठंडा भाव, जैसे उसे किसी चीज़ की परवाह ही नहीं।अंदर लॉबी में उसकी नज़र अचानक उस लड़की पर पड़ी —सफेद सूट में, पूरी भीगी हुई, काँपती हुई...वो थी मायरा।आरव ने एक पल के लिए देखा, फिर वापस मुड़ने ही वाला था कि रिसेप्शनिस्ट बोली,“सर, ये लड़की कह रही थी कि उसका कोई पहचान वाला नहीं है... मोबाइल भी पानी