निशांत ब्लॉगर - भाग 2

निशांत ब्लॉगर भाग 2दोनिशांत ने कैमरा ऑन किया और धीरे से कहने लगा—निशांत (कैमरे से):हेलो दोस्तों, मैं निशांत. आज मैं एक ऐसे बंगले में हूँ जिसका नाम है ‘राजविलास’। लोग कहते हैं यहाँ अजीब बातें होती हैं, पर हम सच्चाई दिखाएंगे।वह कैमरे को थोडा नीचे रख कर मोबाइल स्क्रीन Check करने लगा. तभी कैमरे की छोटी सी स्क्रीन पर, उसी कुर्सी पर एक आदमी बैठा हुआ दिखा — बिल्कुल उसी की तरह जो अभी तक उसे उस जगह पर मिल चुका था. निशांत पीछे मुडा — कुर्सी खाली थी. उसने फिर से मोबाइल के जूम के बटन दबाए — स्क्रीन