ये कहानी है एक गांव की लड़की की जिसका नाम पूजा था कुछ बदमाश उसे मारना चाहते थे पूजा अपनी जान बदमाशों से बचने के लिए बदमाशों से भाग रही थीआदिन छिपने वाला था। गलियारे से दौड़ती हुई । पूजा सिर पर ओढ़नी चढ़ाते हुए चुपचाप गाड़ी की एक डिग्गी में आकर लेट जाती है। कुछ लोग उसके पीछे दौड़ कर आ रहे थे। बदमाश।अरे अभी तो यहीं थी। कहां चली गई? धत लगता है निकल गई हाथ से। वो बदमाश वहां से चले जाते हैं। पूजा गाड़ी में सुस्ता रही थी कि कुछ देर बाद अचानक वो डिक्की खुलती है और पूजा घबरा