Hello everyone उम्मीद है मेरा काव्य संग्रह "जिंदगी संघर्ष से सुकून तक कविताएं- कुलदीप सिंह " का पहला chapter आप सब को पढ़ कर खुशी मिली होगी।मेरी जिंदगी के संघर्ष के समय मैंने बहुत-कुछ पाया तो कहीं मैंने अपना बहुत कुछ गवाया । जिनको अपनी कविताओं के रूप में मैंने अपनी डायरी में लिखा, जिसे मैं आज आप सबके साथ शेयर कर रहा हूं।️️️️®️®️®️®️®️️️️️ राज कुमारओ मेरे राज कुमार तेरे बिन अब रहा न जाए।याद तेरी पल पल तड़पाए,दिल में मेरे जख्म कर जाए रहा न जाए ,अब रहा न जाए ओ मेरे......हर पल याद तुझे मैं करूं,सांसों में मेरे तुझे