साहिल, मीनाक्षी को गार्ड्स की मदद से, मीडिया से बचाकर सुरक्षित गाड़ी तक पहुंचा देता है, और उसके बाद वो वहां से वापस अपनी जगह चली जाती है। जिसके बारे में किसी को भी नही पता होता है, सिवाय साहिल और सिमरन के! इसलिए साहिल और सिमरन ने मीनाक्षी के बारे में किसी को भी नही बताया था। उसके बाद साहिल वापस से हॉल में आ जाता है, तो देखता है कि किरण अब भी घुटनों के बल बैठी हुई रो रही है और सुहाना जी उसे चुप करवाने की और संभालने की कोशिश कर रही है। साहिल आकर सिमरन