सुबह मेरी नींद खुली तो मुझे सिर में काफी दर्द हो रहा था शायद यह हैंगओवर था। मैने अपने बगल में देखा वो लड़की वह नहीं थी,मै उठ कर बैठ गया, "गुड मॉर्निंग लॉर्ड" विनय ने कहा जो कि दरवाजे के पास खड़ा था, मै इधर उधर देखने लगा पर वहां मेरे और विनय के अलावा और कोई नहीं था। मैने उसकी तरफ देखकर कहा,"गुड मॉर्निंग", और अपने सिर पर एक हाथ रखा, यह देखकर विनय ने कहा,"लॉर्ड, आर यू ओके?""आइ एम फाइन" मैने जवाब दिया और कहा,"तुम एक काम करो बाहर इंतेज़ार करो मैं शॉवर लेकर आता हूँ।"विनय ने