THE PRISONER OF LORD - 4

अगली सुबह... हॉस्पिटल से  डिस्चार्ज लेकर मै मां को घर ले आई। मैंने मम्मी को बेड पर लेटाया और उन्हें दवाईयां दी। मैने उन्हें आराम करने को कहा और बाहर जाने लगी तभी मां ने कहा,"बेटा.. तुम ठीक तो हो न.."मैने कुछ सेकेंड मां को देखा फिर मुस्कुरा कर कहा,"हां. .. मैं तो बिलकुल ठीक हूं"मां ने थोड़ा गुस्से से कहा, "देखो तुम्हे उस आदमी के लिए खुद को बर्बाद करने की कोई जरूरत नहीं है...", मैने मां से कहा"आप आराम करो .. अभी आपको आराम की जरूरत है""तुम मेरी बात सुनती क्यों नहीं हो?"मेरी मां ने चीखते हुए कहा।"उस आदमी