मुझे बड़ी जोर का झटका लगा,"क्या..??", मैंने बड़े शॉक से उसे देखते हुए पूछा। वह पलट कर मुझसे थोड़ा दूर गया और उसने कहा"मैं कोई भी बात दोबारा रिपीट नहीं करता..,मैं सिर्फ तीन तक गिनूंगा और अगर तुमने अपने कपड़े निकलना शुरू नहीं किए तो मेरे गार्डस तुम्हें गोलियों से भून डालेंगे.."।मैं बहुत बुरी तरह फंस चुकी थी, मैं उस जगह से जल्द से जल्द निकालना चाहती थी पर उसके लिए मैं ऐसा काम... नहीं .. मैं नहीं कर सकती थी, मुझे समझ नहीं आ रहा था कि मैं क्या करूं, मैं कुछ सोच समझ नहीं पा रही थी।, तभी अचानक