छुपा हुआ इश्क - एपिसोड 20

(186)
  • 1.1k
  • 1
  • 408

छुपा हुआ इश्क़ — एपिसोड 20शीर्षक: नयी राह, नयी आशा(जब प्रेम की अनंत यात्रा एक नए युग के द्वार पर कदम रखती है)1. नयी रोशनी की सुबहप्रेम सरोवर की घाटी में बदलाव की हवा बह रही थी।झील की नीली चमक अब और भी गहराई लिए हुए लग रही थी, जिसमें अनगिनत सपनों और कहानियों का प्रतिबिंब था।आशना, विनय, प्रिया और ईशा—सब इस नए अध्याय को लेकर उत्साहित थे, क्योंकि अब उन्हें महसूस होने लगा था कि छुपा हुआ इश्क़ का युग नया मोड़ लेने को तैयार है।“यह घाटी केवल एक स्थल नहीं, बल्कि प्रेम की एक नई ऊर्जा मिसाल बनने