मेनका - भाग 1

मेनका भाग 1 ️ लेखक: राज फुलवरे---अध्याय 1 — रामगढ़ में मेनका का आगमनसुबह की धूप अभी-अभी पहाड़ियों के पीछे से झाँकने लगी थी।रामगढ़ गाँव की मिट्टी से उठती हल्की भाप, खपरैल के घरों की छतों से टपकती ओस की बूंदें, और कहीं दूर बैलों की घंटियों की आवाज़ — ये सब मिलकर उस गाँव की पहचान बनाते थे।गाँव छोटा था, पर लोग मेहनती और सरल थे।यहाँ हर कोई एक-दूसरे को जानता था, और किसी अजनबी का आना पूरे गाँव के लिए चर्चा बन जाता था।पर आज जो आने वाली थी, वो सिर्फ “अजनबी” नहीं थी — वो एक रहस्य