ज़ुबिन गर्ग की कहानी – सुरों का जादूगर असम का

Chapter 1 – The Beginning: A Boy with a Dreamसाल था 1972, असम के खूबसूरत इलाके जोरहाट (कुछ कहते हैं मेघालय का तुरा) में एक छोटे से संगीतप्रिय परिवार में एक बच्चे का जन्म हुआ।माँ इला गर्ग गायिका थीं, पिता मुकुल गर्ग कवि और तबला वादक।घर में हर सुबह संगीत की धुनें गूंजतीं — यही वातावरण उस बच्चे की रूह में उतर गया।माँ ने जब उसे गाते सुना, तो बोलीं — “तू गा बेटा, तेरी आवाज़ में ईश्वर बसता है।”वो बच्चा था ज़ुबीन गर्ग। Chapter 2 – The First Step8 साल की उम्र में उसने पहली बार मंच पर गाना गाया।तालियों