(यह फिल्म 1957 में रिलीज़ हुई थी, निर्देशक — मेहबूब खान, मुख्य भूमिकाएँ — नर्गिस, सुनील दत्त, राजेंद्र कुमार और राज कुमार।) मदर इंडिया – पूरी कहानी विस्तार सेप्रस्तावना (Opening Scene)धूप से तपे खेतों में एक बुज़ुर्ग औरत चल रही है — सिर पर लाल चुनरी, हाथों में पूजा की थाली,चेहरे पर झुर्रियाँ हैं, पर आँखों में एक अडिग चमक है।वह है — राधा, गाँव की सबसे सम्मानित औरत।गाँव में नया बाँध बन गया है, जो किसानों को पानी देगा।गाँव के लोग कहते हैं —> “माई, ये बाँध तो आपके हाथों से बनवाना चाहिए। आपने तो अपने खून-पसीने से ये