अनोखी दवा अमृत शर्मा ने अपनी प्रयोगशाला की खिड़की से बाहर देखा। मुंबई की भीड़-भाड़ वाली सड़कें उसे हमेशा की तरह व्यस्त दिखाई दीं। लेकिन आज उसका मन कहीं और था। पिछले तीन वर्षों से वह एक ऐसी खोज में लगा था जो मानवता के लिए क्रांतिकारी साबित हो सकती थी—एक ऐसी दवा जो कैंसर को जड़ से खत्म कर सके।डॉक्टर अमृत शर्मा देश के सबसे प्रतिभाशाली वैज्ञानिकों में से एक थे। मात्र पैंतीस वर्ष की आयु में उन्होंने अनेक शोध पत्र प्रकाशित किए थे और कई राष्ट्रीय पुरस्कार जीते थे। लेकिन उनकी सबसे बड़ी उपलब्धि अभी आनी बाकी थी।"सर, परिणाम