छुपा हुआ इश्क़ — एपिसोड 19शीर्षक: स्वप्नों की झील(जब प्रेम, स्मृति और भविष्य की आत्माएँ झील में मिलती हैं और नए युग का सपना गढ़ती हैं)1. स्वप्नों की हलचलप्रेम सरोवर की घाटी में यह रात अलग थी। झील के किनारे बैठे साधक, कलाकार और शोधकर्ता अपनी आंखें बंद किए हुए थे।आशना, विनय, प्रिया, और ईशा—सभी को लग रहा था कि आज इस घाटी में किसी नए पक्ष की दस्तक है।झील के जल पर हल्की चमकती लहर दिखाई दी, जो बार-बार इंद्रधनुष के रंगों में बदल रही थी।विनय बोला, “यह सपना नहीं… यह झील हमारे सपनों की गहराई में उतर रही