हम फिर से मिले मगर इस तरह - 5

(85)
  • 1.4k
  • 552

हम फिर से मिले मगर इस तरह{ ऐपीसोड़ - 5 }{ रूपाली मोहन }अरुण बाहर से आकर स्टोरी पर फिर से काम करने लग जाता लेकिन काफी देर भी उसे कोई अच्छा आईडिया नही आता वो किस प्रकार की स्टोरी को डेवलप करे पर उसे कुछ सुझता ही नही और काफी वक्त ऐसे ही निकल जाता है, फिर उसके दिमाग मे उस लड़की रूपाली का ख्याल आता है, वो बार बार याद करने की कोशिश करता है कि उसे कहा देखा है, मगर उसे याद नही आता और रूपाली ने भी उसे असमंजस मे छोड़ दिया था अपने बारे मे