थ्री बेस्ट फॉरेवर - 60

( _/)( • .•)( > हाजिर है आपका प्यारा आशिक बंकू next ep लेकर आओ आओ पढ़ो समझो और दिल खोल कर हसो  रियू वीडियो कॉल की ओर बोली "कुछ सोचा तूने,,?" अब आगे,,,,मस्ती नासमझी से "किस बारे में?" रियू भड़कते हुए "अबे उस कलमुहे के बारे में?" तो मस्ती अपने बाल हवा में उड़ाते हुए बोली "हूं,,hm उसकी सच्चाई जगजाहिर कर दे तो,,?" रियू उसका प्लान समझ जवाब देते हुए "तो,,तो ही उसे पता चलेगा जब बेज्जत हो तो कैसा लगता हैं" मस्ती डेंजर स्माइल कर "Right,,वो कहते है ना जैसे को तैसा" तो रियू भी डेंजर स्माइल कर "Hm,, फिर ऐसा ही होगा,,तू