थ्री बेस्ट फॉरेवर - 59

( _/)( • .•)( > ep देरी के लिए क्षमा याचना सिंगलो और मिंगलो next ep लेकर हाजिर है आपका प्यारा यारऔर यारो का यार बंकू होनहार चलो अब जल्दी पढ़ो यार सुनिता जी प्यार से उसके माथे को चूम कर चली गई। अब आगे,,,तभी अचानक मस्ती चिल्लाई "yssssss,,, यही करूंगी मैं,," उसके दिमाग में कुछ खुराफात चक्कर काटने लगी थीं लेकिन क्या ? ये तो सिर्फ वो ही जानती थी।वो इंस्टाग्राम पर उस कलमुहे की id खंगालने में जुट गई। उसे सिर्फ उसकी एक pic की जरुरत थी लेकिन ढूंढते हुए दोपहर से शाम हो गई पर उसके हाथ कुछ नहीं