बेखौफ इश्क – एपिसोड 13नई उड़ान, पुरानी यादें और दिल की आवाज़शहर की चमचमाती रौशनी के बीच आयाना का नया सफर शुरू हो चुका था। थिएटर के बड़े मंच पर उसकी भूमिका उसकी ज़िंदगी का एक नया पड़ाव थी, लेकिन दिल के किसी कोने में संस्कार की यादें अभी भी मीठी तंगी के साथ मौजूद थीं। दूरियों ने रिश्तों को आज़माया था, पर अब आयाना ने खुद को नया नाम, नई पहचान देने की ठानी थी।जीवन की नई राहेंथिएटर की तैयारियों में व्यस्त आयाना अब अपने भीतर एक नई आग महसूस कर रही थी। वह जानती थी कि कार्यक्षेत्र में