छुपा हुआ इश्क - एपिसोड 17

छुपा हुआ इश्क़ — एपिसोड 17शीर्षक: प्रेम की अमरता(जब प्रेम हर अंत के पार, समय और मृत्यु को अर्पित होकर अमरता का स्पर्श करता है)1. स्वप्न और यथार्थ का संगमप्रेम सरोवर की घाटी अब सुबह-शाम नए रंगों में नहाई हुई लगती थी।चारों ओर फूलों की महक और हवा में एक अदृश्य स्पंदन महसूस होता।शोध एवं संगीत विद्यालय में विनय, प्रिया और अन्य विद्यार्थी “प्रेम की अमरता” को खोजने में जुटे थे।विनय अक्सर सूर्योदय के समय झील के किनारे बैठता और सोचता—क्या प्रेम सच में अमर हो सकता है?एक सुबह झील के जल में हल्की लहर उभरी और विनय को अपने