बेवफाई की सजा भाग 1 - यह कहानी एक औरत की है जो अधिक सुख सुविधा की तलाश में पति से बेवफाई कर बैठती है …. गर्मी के दिन थे , शाम के पांच बजे थे . जमशेदपुर के जुबली पार्क स्थित झील के एक कोने में बेंच पर दो प्रेमी बैठे थे , एक लड़का और एक लड़की . झील के बीचो बीच फव्वारा चल रहा था .