अदाकारा - 55

*अदाकारा 55*        शर्मिलाने अपने स्कूटर के पास पड़ी उस चीज़ की तरफ़ देखा।वह उर्मिला का पर्स था। उसकी छाती डर के कारण फड़फड़ा रही थी कि इस व्यक्ति ने उर्मिला के साथ क्या किया होगा?   और पाँच-दस सेकंड के लिए उसे लगा कि काले कपड़े वाला व्यक्ति पलटकर ये पर्स लेने लौट कर आ सकता है।लेकिन वह व्यक्ति नहीं आया।सामने वाली अँधेरी गली में वो गायब हो चुका था।शर्मिलाने वो पर्स उठाया।उसने पर्स खोला और देखा तो उसके अंदर उर्मिला के मेकअप का सामान था और उसके घर की चाबी अंदर थी।शर्मिला ने यू-टर्न लिया और