SIHR - 1

(68)
  • 5.5k
  • 1.7k

एक पुराने, खामोश से मदरसे में बरसों से एक गहरा राज़ छुपा हुआ था। उसी राज़ की तलाश में एक दिन एक लड़का वहाँ पहुँचता है। शुरू में मदरसा बिल्कुल साधारण लगता है, मगर जैसे ही वह अंदर की तंग गलियों, अंधेरी राहदारियों, और बंद हुजरों में कदम रखता है, उसे हवा में अजीब सी सरगोशियाँ, दीवारों पर बने अनजान निशान, और दूर कहीं से आती दबी हुई आवाज़ें सुनाई देने लगती हैं। जो कुछ उसने वहाँ देखा और सुना, वह उसकी पूरी ज़िंदगी बदल देने के लिए काफ़ी था। जहाँ हर कदम पर सच, साए, और खतरा साथ चलता है, पढ़े पूरी कहानी सिर्फ Matrubharti पर..