Chapter 6 : Draxon की परीक्षा और बुज़ुर्ग का घरपिछले अध्याय में Draxon, Kevin और एक बुज़ुर्ग रहस्यमयी सफर के बाद जुनागढ़ पहुँचे थे — जहाँ जवाबों से ज़्यादा खतरे इंतज़ार कर रहे थे। वहाँ की तंग गलियाँ और हर कोना DarkZael के जासूसों से भरा था। एक गलत कदम... और सब खत्म।अब आगे...[सुबह – जुनागढ़ के बाहरी इलाके]सुबह की धुंध जुनागढ़ की जर्जर गलियों पर चादर की तरह फैली थी। वीरानी और सड़ी लकड़ियों की गंध हवाओं में तैर रही थी। Draxon, Kevin और बुज़ुर्ग धीरे-धीरे उस प्राचीन मकान की ओर बढ़ रहे थे, जिसकी कहानियाँ शहरवाले सिर्फ फुसफुसाकर सुनाते थे।Draxon