बेखौफ इश्क – एपिसोड 12तेज़ बारिश, नए रास्ते और दिल की पुकारअयाना की ज़िंदगी में उस वक्त एक नया तूफ़ान आया। नाटक की कई तारीफ़ों और अपने सपनों को ऑन मंच देखने के बीच, अंदर की दुनिया कहीं उलझन और अटपटे सवालों से भरी हुई थी। संस्कार से दूरी, नए रिश्ते की शुरुआत, और अपने सपनों की दौड़ ने उसे कई बार थका दिया, मगर बदलाव की चाह उसे अब भी जिंदा रखती थी।अपनापन और अजनबीपन के बीचशहर में उस दिन तेज़ बारिश हो रही थी। आयाना भीगती हुई थिएटर स्टूडियो पहुंची। उसके मन में एक घुमड़ता सवाल था—क्या संस्कार