दीवारें तोड़ती मोहब्बत - 17

शीर्षक: खाई के किनारे और न्याय की जीतपत्थर लगने से अनायरा बुरी तरह ज़मीन पर गिर गई थी। उसकी निगाहें उस छोटी सी यूएसबी ड्राइव पर टिकी थीं, जो फिसलकर सड़क के किनारे गहरी खाई की ओर लुढ़क रही थी। उस ड्राइव में वीर की असली माँ और रिया की मौत का सच कैद था—न्याय की एकमात्र आशा।पीछे से बाउंसर्स की भारी पदचाप सुनाई दी।"पकड़ो उसे! ड्राइव उठाओ!"अनायरा ने दर्द की परवाह किए बिना, अपनी पूरी ताक़त लगाई और रेंगकर ड्राइव की ओर बढ़ी। ठीक उस क्षण, ड्राइव खाई के एकदम किनारे पर पहुँच चुकी थी। एक सेकंड की देरी