अंधेरी गुफा - 3

Part 3 / Episode 3 — “अंधेरी गुफा: अंतिम संकेत”“अंधेरी गुफा: अंतिम संकेत”रात गहराती जा रही थी।गाँव के बाहर हवा में कुछ अजीब सा बदलाव महसूस हो रहा था।पेड़ों की पत्तियाँ खुद-ब-खुद हिल रही थीं — जैसे कोई साँस ले रहा हो।गाँव के चौपाल पर कुछ लोग इकट्ठे थे — हरनारायण दादा, पंडित जी, और कुछ नौजवान।सब अरविंद के गायब होने पर चर्चा कर रहे थे।“ये अब तीसरा हादसा है… बीस साल में फिर वही गुफा!” पंडित जी बोले।हरनारायण ने धीमी आवाज़ में कहा —“इस बार बात कुछ और है… इस बार गुफा खुद किसी को बुला रही है।”पहला